जानिए Vi सिम का नंबर कैसे निकाले ( Vi ka number kaise nikale 2023 )

Vi ka number kaise nikale – नमस्कार दोस्तों कई बार आपके साथ ऐसा होता है की कोई डॉक्यूमेंट बनवाते समय या बैंक account को खुलवाते समय आपसे आपका मोबाइल number मांगते है लेकिन आपको number नहीं पता होता है और आपके पास vi का सिम है तो ऐसे में आप इन्टरनेट पर सर्च करते है Vi ka number kaise nikale .

या आपके सिम का रिचार्ज ख़त्म हो गया है और आपको अपने सिम में वापस से रिचार्ज करवाना है तो आपसे आपका सिम card number पूछते है। लेकिन आपको अपना सिम card number नहीं पता होता है ऐसे में आप जानना चाहते है की Vi sim ka number kaise nikale .

चलिए जानते है आज के इस पोस्ट में की आप vi सिम का number कैसे निकाल सकते है। वैसे किसी भी सिम का number निकलना काफी आसान होता है लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे होते है जिनको नहीं पता होता है की Vi ka number kaise nikale .

Vi सिम का number निकलने के कई तरीके है। आज मैं आपको उन सभी तरीको के बारे में बताने जा रहा हु जिससे आप vi सिम का number निकाल सकते है।

Vi ka number kaise nikale
जानिए Vi सिम का नंबर कैसे निकाले

Vi ka number kaise nikale

Vi ka number kaise nikale – vi सिम का number निकालना बहुत ही आसान है इसे आप 2 सेकंड में निकाल सकते है। सबसे आसान तरीका है अपने फ़ोन से किसी दुसरे के फ़ोन पर कॉल करके, जब आप किसी दुसरे फ़ोन पर कॉल करेंगे तब वहा पर आपका नुबेर मिल जायेगा।

लेकिन यह तभी संभव है जब आपके फ़ोन में रिचार्ज है। अगर आपके फ़ोन में रिचार्ज नहीं है या आपके पास कोई दूसरा फ़ोन नहीं है तो आप चिंता न करे और भी कई तरीके है जिनसे आप vi का number निकाल सकते है। चलिए जानते है उन तरीको के बारे में।

  1. USSD code की मदद से vi का number निकाले
  2. फ़ोन के सेटिंग से vi का number निकाले
  3. मेसेज से vi का number निकाले
  4. Customer केयर से number निकाले

USSD code से vi का number कैसे निकाले

Ussd code की मदद से आप vi का number बस 2 सेकंड में निकाल सकते है। इसके लिए बस आपको अपने फ़ोन में *131*13# डायल करना है उसके बाद ussd code रन होगा और फिर आपके सामने आपका मोबाइल number दिख जायेगा। अगर इस ussd code से number निकालने में error आ रहा है तो नीचे और भी ussd code दिए गए है उसे try करे।

  • *131*1#
  • *555#
  • *199#
  • *111*2#

फ़ोन के सेटिंग से vi ka number kaise nikale

आप अपने फ़ोन के सेटिंग से भी अपना number जान सकते है इसके लिए आपको अपने फ़ोन के सेटिंग में चले जाना है। अब आपके सामने एक आप्शन दिखेगा Sim cards & mobile networks करके आपको इस्पे क्लिक करना है।

अब आपके सामने ऊपर या नीचे आपके सिम का नाम और उसके नीचे आपका number लिखा दिख जायेगा। अगर आपके फ़ोन में 2 सिम लगे है तो आपको दोनों सिम का number यहाँ पर दिख जायेगा।

मेसेज से vi sim ka number kaise nikale

आप मेसेज से भी अपने vi सिम का number पता कर सकते है। जब आपका रिचार्ज ख़त्म होता है तो आपके पास कंपनी से मेसेज आता है उसमे भी आपका number होता है चलिए वहा से number देखे। इसके लिए आपको अपने फ़ोन के मेसेज app में जाना है और वहा पर vi care से मेसेज आया होगा उस पर क्लिक करे।

अब आपको आपका number दिख जायेगा मेसेज में। अगर आपके फ़ोन में कोई भी मेसेज नहीं आया है तो आप 198 पर कॉल कर सकते है उसके बाद आपके फ़ोन पर मेसेज आ जायेगा।

Customer केयर से number कैसे निकाले

जब आपका number किसी भी तरीके से नहीं निकल रहा हो तो आप कस्टमर केयर से बात करके अपना number पुच सकते है। इसके लिए आपको अपने फ़ोन में 198 डायल करना है उसके बाद आपको कई आप्शन सुनने को मिलेंगे जैसे *बैलेंस की जानकारी के लिए 1 दबाये* जब आपको कहे कस्टमर केयर से बात करने के लिए 8 दबाये तब आपको 8 या जो दबाने को बोले दबा दे।

उसके बाद आप कस्टमर केयर से बात कर सकते है। अब आप उनसे कहे की हमारे सिम का रिचार्ज ख़त्म हो गया है और हम अपने सिम में रिचार्ज करना चाहते है लेकिन हम अपना number भूल गये है आप हमें हमारा सिम number बता दीजिये। उसके बाद कस्टमर केयर अप[को आपका number बता देगा।

इसे भी पढ़े

Vi ka number kaise nikale FAQ

vi सिम का number निकलने का सबसे आसान तरीका

vi का number निकालने का सबसे आसान तरीका यह है की आप अपने फ़ोन से दुसरे फ़ोन पर कॉल करे और number निकाले।

vi सिम का number निकालने का ussd code

  • *131*1#
  • *555#
  • *199#
  • *111*2#

निष्कर्ष

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप लोगो के जो सवाल थे जैसे Vi ka number kaise nikale, Vi sim ka number kaise nikale इन सभी को अच्छे से बताया है। मैंने इस पोस्ट में vi के number निकालने के सभी तरीके के बारे में बताया है।

अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल हो तो आप कमेन्ट में उसे पूछ सकते है। अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप इसे शेयर भी कर सकते है।

3 thoughts on “जानिए Vi सिम का नंबर कैसे निकाले ( Vi ka number kaise nikale 2023 )”

Leave a Comment