How to remove whatsapp channel hindi – Whatsapp channel remove kaise kare

How to remove whatsapp channel – हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब। आपको पता ही होगा अभी हाल में ही whatsapp ने नया अपडेट लांच किया है। जिसके कारन whatsapp app से status वाले आप्शन के स्थान पर update लिखा आ रहा है। कुछ लोगो को तो ये अपडेट अच्छा लग रहा है और कुछ लोगो को whatsapp का Channel अपडेट बहुत बेकार लग रहा है। ऐसे में जिन लोगो को यह अपडेट नहीं पसंद आ रहा है वो लोग गूगल पर सर्च कर रहे है whatsapp channel remove kaise kare , how to remove whatsapp channel option . अगर आपको भी ये अपडेट पसंद नहीं आ रहा है और आप पुराने वाले whatsapp को वापस लाना चाहते है तो आप इस पोस्ट whatsapp channel कैसे रिमूव करे को पूरा पढ़े।

WhatsApp channel update क्या है

whatsapp channel – whatsapp में नए अपडेट के बाद स्टेटस वाले ऑप्शन की जगह पर अपडेट का ऑप्शन देखने को मिल रहा है जहां से आप whatsapp Channel को बना सकते हैं और दूसरे whatsapp Channel को ज्वाइन कर सकते हैं whatsapp का Channel फीचर टेलीग्राम के Channel फीचर से मिलता जुलता है इसमें आप अनलिमिटेड मेंबर को ज्वाइन कर सकते हैं और उनके साथ मैसेज और वीडियो को शेयर कर सकते हैं।

यह फीचर whatsapp के ग्रुप फीचर से बिल्कुल अलग है इसमें जो भी व्यक्ति जॉइन होगा उसका नाम और फोन नंबर कोई नहीं देख सकता है। मुझे तो यह फीचर बहुत अच्छा लग रहा है लेकिन कुछ लोगों को whatsapp का Channel अपडेट वाला फीचर पसंद नहीं आ रहा ऐसे में लोग इस फीचर को अपने whatsapp से हटाना चाहते हैं । चलिए जानते हैं whatsapp Channel अपडेट को कैसे हटाए।

Whatsapp channel
Whatsapp channel

How to remove WhatsApp channel | Whatsapp channel remove kaise kare


आप अपने whatsapp से बहुत आसानी से whatsapp Channel को रिमूव करके स्टेटस वाला ऑप्शन ला सकते हैं । इसके लिए आपको अपने पुराने whatsapp को डिलीट करना होगा क्योंकि आपका whatsapp अपडेट हो चुका है जिसमें whatsapp Channel वाला फीचर आ गया है।

ध्यान रहे whatsapp को डिलीट करने से पहले आपको अपने चैट्स को बैकअप कर लेना है जिस से आपके जरूरी मैसेज डिलीट नहीं होंगे उसको आप जब चाहे वापस ला सकते हैं। अब आपको गूगल पर जाना है वहां पर सर्च करना है whatsapp वर्ल्ड वर्जन उसके बाद सबसे पहले नंबर वाली वेबसाइट पर क्लिक करना है,

और यहां से 10 सितंबर के पहले वाले whatsapp को डाउनलोड कर लेना है। अब आप अपने फोन में इस whatsapp को इंस्टॉल करें और अपने इस नंबर से लॉगिन करें जिससे आपके पुराने मैसेज वापस आ जाएं। लोगिन करने के बाद आपका whatsapp पुराने वाले whatsapp जैसा हो जाएगा।

आप पुँरने whatsapp को नीचे लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते है

Old Whatsapp

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में app लोगो ने जाना Whatsapp channel remove kaise kare . अगर आपके मन कोई सवाल हो तो आप कमेन्ट में पूछ सकते है .

Leave a Comment