Whatsapp channel kaise hataye – Whatsapp channel कैसे डिलीट करे

Whatsapp channel kaise hataye – WhatsApp ने अभी एक हफ्ते पहले ही अपने app में एक नया अपडेट लेकर आया है जिसमे कुछ नए features देखने को मिलते है। इसमें से एक फीचर का नाम है WhatsApp channel update , यह फीचर WhatsApp पर पहली बार आया है जो कुछ लोगो को पसंद आ रहा है और कुछ लोगो को ये बिलकुल पसंद नहीं आ रहा है।

Whatsapp channel
Whatsapp channel

ऐसे में लोग परेशान होकर इन्टरनेट पर सर्च कर रहे है Whatsapp channel kaise hataye , Whatsapp channel kaise delete kare. Whatsapp channel को हटाना बहुत ही आसान है। Whatsapp channel अपडेट को आप बस 2 मिनट में अपने whatsapp से हटा सकते है। अगर आप भी जानना चाहते है Whatsapp channel kaise hataye या Whatsapp channel डिलीट कैसे करे तो हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

Whatsapp channel क्या है – Whatsapp channel kya hai

Whatsapp channel एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से आप एक साथ हजारो लोगो से जुड़ सकते है। यह फीचर Whatsapp ग्रुप से बिलकुल अलग है इसमें केवल Whatsapp channel का मालिक ही पोस्ट या मेसेज कर सकता है और इसके मेम्बर सिर्फ पोस्ट को पढ़ सकते है और उसपे रिएक्शन दे सकते है और उसे दुसरे ग्रुप में शेयर भी कर सकते है।

Whatsapp channel का फीचर एकदम टेलीग्राम चैनल की तरह लगता है। अगर आपको ये फीचर अच्छा नहीं लग रहा है और आप इसे हटाना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

Whatsapp channel kaise hataye – Whatsapp चैनल कैसे हटाये

अगर आप अपने whatsapp app से Whatsapp channel को हटाना चाहते है तो आप इसे आसानी से हटा सकते है। Whatsapp channel को हटाने के लिए आपको बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है और फिर आपके फ़ोन से Whatsapp channel हट जायेगा। जब आप Whatsapp channel को अपने whatsapp से हटा रहे हो तो कुछ सेटिंग को करना जरुरी है नहीं तो आपके whatsapp का सारा डाटा उड़ सकता है।

Whatsapp channel को हटाने से पहले आपको अपने whatsapp को backup कर लेना है जिससे आपके whatsapp की सारी मेसेज और chats डिलीट न हो। चलिए जानते आप अपने whatsapp को backup कैसे कर सकते है।

  • सबसे अपने फ़ोन में whatsapp app ओपन करे।
  • अब आप सेटिंग पर जाये और वहा पर एक आप्शन होगा chats का उस पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने एक आप्शन दिखेगा chat backup का उस पर क्लिक करे अपने chat को backup करले।

अब आप अपने फ़ोन से whatsapp app को डिलीट करदे। अब आपको गूगल पर चले जाना है और वहा से whatsapp के old version को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है। अब जब आप whatsapp को ओपन करेंगे तो आपके whatsapp में Whatsapp channel का आप्शन नहीं देखेगा तो इस तरह से app Whatsapp channel को डिलीट कर सकते है।

Old version whatsapp डाउनलोड कैसे करे

  • सबसे पहले गूगल पर जाये और वहा पर सर्च करे Old Whatsapp Version Download .
  • अब आपके सामने कई वेबसाइट आ जाएगी आपको पहले number वाले साईट पर चले जाना है और वहा से whatsapp के पुराने version को डाउनलोड कर लेना है।
  • डाउनलोड हो जाने के बाद आप उसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल करले और अपने फ़ोन number से लॉग इन करले . अब आपका whatsapp तैयार है।
App nameWhatsApp
App VersionOld Version
App LinkClick here

Whatsapp channel कैसे डिलीट करे – Whatsapp channel delete kaise kare

अगर आपको Whatsapp channel का फीचर पसंद नहीं आ रहा है तो आप उसे बड़ी आसानी से डिलीट कर सकते है। ऊपर मने आप लोगो को जो स्टेप्स बताये है उसको पढ़कर आप लोग Whatsapp channel कैसे डिलीट करे इस समस्या से छुटकारा जायेंगे। लेकिन हम आपको यही सलाह देंगे की आप लोग इस नए फीचर को डालते न करे।

क्युकी यह एक अच्छा फीचर है लेकिन अगर आप इसे हटाना चाहते है तो आप इसे ज्यादा दिन तक नहीं हटा सकते क्युकी whatsapp अपने app में नए नए security और bugs अपडेट लता रहता है जिससे पुराने version को disable कर देता है। इसका मतलब जब तक आप whatsapp को अपडेट नहीं करेंगे तब तब whatsapp चलेगा ही नहीं। अगर आप whatsapp के नए version का इस्तेमाल करते है तो आपकी प्राइवेसी भी सिक्योर रहेगी।

WhatsApp status nahi dikh raha hai

WhatsApp channel के अपडेट के बाद सभी के WhatsApp से स्टेटस की जगह पर update लिखा आ रहा है। अगर आपके भी WhatsApp में WhatsApp status nahi dikh raha hai है तो आपको अपने फ़ोन से WhatsApp को डिलीट कर देना है और गूगल से WhatsApp के पुराने वर्शन को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है। उसके बाद आपके WhatsApp में स्टेटस का आप्शन दिखने लगेगा . लेकिन यह ट्रिक ज्यादा दिन तक कम नहीं करेगी।

क्युकी WhatsApp कुछ दिन बाद अपने पुराने वर्शन के WhatsApp को बंद कर देता जिससे आप बिना WhatsApp अपडेट किये WhatsApp का स्तेमाल नहीं कर पाएंगे। हम आपको यही सलाह देंगे की आप नए अपडेट को चलने की आदत डाल ले।

Whatsapp channel kaise delete kare Video

Whatsapp channel कैसे हटाये FAQ

Whatsapp channel ko kaise hataya jaye

WhatsApp channel को हटाने के लिए आप WhatsApp के पुराने version को डाउनलोड करे।

WhatsApp channel update ko kaise delete kare

WhatsApp channel update को डिलीट करने के लिए आप पुराने version के WhatsApp को इनस्टॉल करले।

Whatsapp status update kaise hataye

अगर आपको Whatsapp status update पसंद नहीं आया है तो आप नए WhatsApp को uninstall करदे और किसी पुराने whatsapp version को इनस्टॉल करले।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में आप लोगो ने जाना की Whatsapp channel कैसे डिलीट करे या Whatsapp channel कैसे हटाये। अगर आपकी समस्या दूर हो गयी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

3 thoughts on “Whatsapp channel kaise hataye – Whatsapp channel कैसे डिलीट करे”

Leave a Comment